Lata Mangeshkar: जानें किन कारणो से हुई लता मंगेशकर की मौत, निधन के बाद डॉक्टर ने कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

देश की अनमोल रत्न गायक लता मंगेशकर अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है। उनके निधन के बाद डॉक्टर ने उनके मौत की वजह बताई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मशहूर गायिका लता मंगेशकर (फाइल फोटो)
मशहूर गायिका लता मंगेशकर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: मशहूर गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया। 92 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब उनके निधन के बाद डॉक्टर ने उनके मौत की वजह बताई है।

बता दें कि मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में गायिका लता मंगेशकर का इलाज किया जा रहा था। उनका इलाज कर रहे डॉ प्रतीत समदानी ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने ये बताया है कि आखिर लता मंगेशकर की मौत हुई क्यों।  डॉक्टर ने कहा कि लता मंगेशकर का निधन मल्टीपल ऑर्गन फेल्यर के कारण हुआ है।

समदानी ने बताया, गंभीर दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि लता मंगेशकर का निधन हो गया है। 28 दिनों से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद मल्टी-ऑर्गन फेल्यर के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

भारत रत्न पुरस्कार विजेता को जनवरी में निमोनिया और कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।










संबंधित समाचार