Bollywood: शाहरुख खान ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, 'Javaan' का नया पोस्टर रिलीज
अभिनेता शाहरुख खान ने बृहस्पतिवार को अपनी फिल्म ‘जवान’ का नया पोस्टर जारी किया जिसमें उन्हें गंजा दिखाया गया है और ट्विटर पर सवाल-जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें अपना नया हुलिया पसंद आया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान ने बृहस्पतिवार को अपनी फिल्म ‘जवान’ का नया पोस्टर जारी किया जिसमें उन्हें गंजा दिखाया गया है और ट्विटर पर सवाल-जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें अपना नया हुलिया पसंद आया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शाहरुख ने ‘‘आस्क एसआरके’’ सत्र में प्रशंसकों के एटली कुमार निर्देशित फिल्म से संबंधित सवालों के जवाब दिये। कुछ दिन पहले फिल्म निर्माताओं ने बहुप्रतीक्षित फिल्म की एक छोटी क्लिप जारी की थी और इसे ‘प्रिव्यू’ कहा था।
जब एक प्रशंसक ने शाहरुख से पूछा कि उन्होंने 2023 की अपनी दूसरी रिलीज होने वाली फिल्म का पोस्टर साझा क्यों नहीं किया तो अभिनेता ने वादा किया कि यह बातचीत समाप्त होते ही वह ऐसा करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Bollywood: अमेरिका में फिल्म सेट पर घायल हुए शाहरुख खान, जानें अब कैसी हालत
और, शाहरुख ने अपना वादा पूरा किया।
उन्होंने ‘जवान’ का पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘‘जैसा कि फिल्म का पोस्टर भेजने का वादा किया गया था। सभी को ढेर सारा प्यार। आप सभी से सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।’’
शाहरुख ने इस बातचीत में बताया कि उनके छोटे बेटे अबराम को अनिरुद्ध रविचंद्र का तैयार किया फिल्म का संगीत पसंद आया।
यह भी पढ़ें |
Bollywood Gossip: आलिया को लेकर फिल्म बनायेंगे शाहरुख !
उन्होंने ‘थेरी’, ‘बिजिल’, और ‘मरसल’ जैसी फिल्मों के निर्देशक एटली की भी तारीफ की।
शाहरुख ने कहा, ‘‘एटली बहुत ही शांत स्वभाव वाले हैं। वह मेहनती हैं और उनका एक ही एजेंडा था, मुझे फिल्म में अच्छा दिखाना।’’