

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका।
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अपने ट्वीट में कहा, ''पवित्र भजनों और शांति के बीच, मैंने अपनी आंखें बंद की, मत्था टेका और प्रार्थना की। परिणीति चोपड़ा का मेरे साथ होना और भी खास था। आज अमृतसर में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब जी में आशीर्वाद पाकर धन्य हो गया।''
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राघव और परिणीति ने 13 मई को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सगाई की थी।