Bollywood: नोरा फतेही ने जीती कोरोना से जंग, फैंस लिए कही ये बात

बॉलीवुड की दिलबर गर्ल नोरा फतेही के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि नोरा फतेही ने कोरोना के साथ जंग में जीत हासिल कर ली है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 January 2022, 6:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को कुछ दिनों पहले कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। अब हाल ही में नोरा ने अपने हैल्थ अपडेट को शेयर किया है, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह आखिरकार कोरोना वायरस से रिकवर हो चुकी है।

कोरोना से रिकवर होने का बाद नोरा ने अपने फैंस को उनकी प्रथना के लिए शुक्रियां कहा है। नोरा ने इंस्टाग्राम पर कहा कि यह उनके लिए बहुत मुश्किल समय रहा था और वह अपनी ताकत और एंर्जी पर काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से महामारी के बीच सेफ रहने के लिए भी कहा है।

नोरा ने अपनी पोस्ट लिखा, 'अरे दोस्तों! आखिरकार मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई! आप सभी की प्रार्थनाओं और प्यारे संदेशों के लिए धन्यवाद। यह बहुत मुश्किल समय था! मैं अपनी ताकत और ऊर्जा वापस पाने के लिए काम कर रही हूं। इस दौरान आप लोग सुरक्षित रहें।"