Bollywood: नोरा ने भी सुकेश चंद्रशेखर से लिया गिफ्ट, तो फिर वो गवाह और मैं आरोपी क्यों?- जैकलीन फर्नांडिज

मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज ने ईडी के सामने अपना पक्ष रखा हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 August 2022, 2:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज इन दिनों लगातार मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। अब इस मामले को लेकर जैकलीन ने अपना पक्ष रखा हैं। 

ईडी ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिज आरोपी माना है। वही इस केस में ईडी ने एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही को गवाह बनाया। अब जैकलीन नोरा के गवाह बनने को लेकर ईडी से सवाल किया। 

जैकलीन ने ईडी ने सवाल करते हुए कहा कि, सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट्स लेने वाली मैं अकेली नहीं हैं, तो फिर सिर्फ मुझे ही आरोपी क्यों बनाया गया है। मैं खुद सुकेश चंद्रशेखर के हाथों ठगी गई हूं, मेरा जो नुकसान हुआ है उसे पैसों में नहीं आंका जा सकता है। 

कुछ दिनों पहले जैकलीन फर्नांडिज ने ईडी द्वारा 7.2 करोड़ की फिक्स्ड को जब्त करने को लेकर भी एक अपील दायर की थी। जिसमें उन्होंने  जिसमें खुद को पीड़ित बताया और कहा कि, 'वह मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की शिकार हुई है। सुकेश ने उन्हें को धोखा दिया है और ईडी द्वारा जब्त की गई एफडी का चंद्रशेखर से कोई संबंध नहीं है मेरी ये एफडी मेरे मेहनत की कमाई हैं जो मैने सुकेश के आने से पहले बनाई गई थी। 

Published : 
  • 25 August 2022, 2:51 PM IST

Advertisement
Advertisement