Bollywood News: जल्द ही अलग जॉनर में काम करेंगे राज कुमार राव, दिखेगा नया अवतार

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर राजकुमार राव कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रहे हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 December 2019, 1:26 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर राजकुमार राव कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सैफ की बेटी का किरदार निभाएंगी ये एक्ट्रेस

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल से फिल्म निर्देशन की शुरुआत करने वाले निर्देशक राज शांडिल्य का अगला प्रोजेक्ट एक कॉमेडी फिल्म हो सकती है। फिल्म में राजकुमार लीड रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं। इस फिल्म का निर्माण राज शांडिल्य और रोनी स्क्रूवाला कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए इशरत आर खान निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

बताया जा रहा है कि जब राजकुमार ने इस कॉमेडी फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें ये काफी पसंद आई। फिल्म में राजकुमार की एंट्री से राज शांडिल्य काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं और फिल्म के लिए उन्हें उपयुक्त मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bollywood- कियारा आडवाणी का क्रश है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जल्द ही एक साथ नजर आएंगी फिल्मों में

इस फिल्म के अलावा राज शांडिल्य और राजकुमार ने एक और कॉमेडी फिल्म के लिए कोलाबोरेट किया है। इस फिल्म पर काम साल 2020 से शुरू होगा। फिल्म में मेल सेरोगेसी का मुद्दा उठाया जाएगा और ये एक सोशल कॉमेडी फिल्म होगी। (वार्ता)