आमिर खान के साथ काम करना चाहती है मानुषी छिल्लर

मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने कर देश को गौरवान्वित करने वाली हरियाणा की मानुषी छिल्लर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ काम करना चाहती है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 November 2017, 3:34 PM IST
google-preferred

मुंबई: मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम कर देश को गौरवान्वित करने वाली हरियाणा की मानुषी छिल्लर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ काम करने की चाह रखती हैं। इस बात का खुलासा खुद मानुषी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। 

यह भी पढ़ें: मुंबई: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने की सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति की पूजा

मानुषी ने कहा कि फिलहाल वो अपना सारा ध्यान पढ़ाई पर फोकस करना चाहती है क्योंकि वो भविष्य में खुद को एक सफल डॉक्टर के रूप में देखना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें: डेमी-ले नेल-पीटर्स की मिस यूनिवर्स 2017 बनने की खास तस्वीरें

उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें फिल्मों में काम करने का अवसर मिलता है तो वो आमिर खान के साथ काम करना पसंद करेंगी क्योंकि आमिर खान की हर फिल्म में एक मैसेज होता है जो समाज के साथ जोड़ता है। इसलिए ऐसा करना हमारे लिए काफी गर्व की बात होगी। 

वहीं जब मानुषी से पूछा गया कि उनकी फेरवेर एक्ट्रेस कौन है, तो मानुषी ने कहा कि प्रियंका चौपड़ा उनकी चहेती अभिनेत्री है। बता दें कि मानुषी ने 118 विश्व की सुंदरियों को पीछे छोड़ कर मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम किया।
 

No related posts found.