Bollywood: 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा, पुलिसकर्मियों को लेकर किया ये फैसला
इन दिनों फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की खूब चर्चा हो रही है। मध्य प्रदेश में इस फिल्म को लेकर पुलिसकर्मियों के लिए एक खास फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भोपाल: इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। फिल्म को रिलीज हुए आज चार दिन हो गए है और सभी की जुबान पर सिर्फ इस फिल्म की बातें है। ऐसे में मध्य प्रदेश में इस फिल्म को देखने के लिए पुलिसकर्मियों को स्पेशल छुट्टी दिए जाने का ऐलान किया गया है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद कहा कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को छुट्टी दी जाएगी। उन्होंने DGP को निर्देश दिया है कि वो प्रदेश के पुलिसकर्मियों को ये फिल्म परिवार के साथ देखने के लिए छुट्टी दें।
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार के दर्द को पूरी डीटेल के साथ दिखाया गया है। हर कोई जिसने भी ये फिल्म देखी है वो इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है। इस फिल्म के जबरदस्त कॉन्टेंट के चलते इसको कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में इस फिल्म को पहले से ही टैक्स फ्री किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें |
जनिए BJP की संसदीय बोर्ड की बैठक के खास अपडेट, पीएम मोदी ने की यूक्रेन-रूस से लेकर 'द कश्मीर फाइल्स' तक का जिक्र
बात करें फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तो इसमें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और आमान इक्बाल जैसे कई स्टार्स ने काम किया है। वहीं इस फिल्म को डायरेक्टर विवेक अग्नीहोत्री ने किया है। इस फिल्म ने कम स्क्रीन मिलने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाल कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh News: सियासी गहमा-गहमी के बाद फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस बरकरार