Bollywood: सालों बाद फिर से पर्दे पर नजर आएंगी करिश्मा कपूर, बनेगी इस हीरो के साथ जोड़ी

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। सालों फिर से करिश्मा कपूर पर्दें पर वापसी कर रही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 April 2022, 6:59 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुकी करिश्मा कपूर फिर से बड़े पर्दें पर वापसी करने वाली है। एक बार फिर से करिश्मा अपनी एक्टिंग की दम-खम दिखाने वाली है। 

दरअसल करिश्मा कपूर ने हाल ही में अपने आने वाले प्रॉजेक्ट की अनाउंसमेंट की है। करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अपनी दो फोटों को शेयर करते हुए इस अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की है। शेयर की गई तस्वीर में एक क्लैप बोर्ड दिख रहा है, जिसके ऊपर 'ब्राउन' लिखा है। वहीं क्लैप्ट बोर्ड के पीछे करिश्मा की आंखें दिख रही है। 

इस तस्वीर के साथ आने वाले प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए करिश्मा कपूर ने पोस्ट को एक शानदार कैप्शन भी दिया। जिसमें करिश्मा ने लिखा-  'नई शुरुआत' हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि करिश्मा का ये नया प्रोजेक्ट कोई फिल्म है या वेब सीरीज। 

करिश्मा कपूर आखिरी बार ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में दिखाई दी थी। हालांकि उनकी यह वेब सीरीज ज्यादा अच्छे से चली में नहीं थी। लेकिन इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि करिश्मा का जादू फिर से लोगों पर चढ़ता है या नहीं। 

बता दें कि 'ब्राउन' में करिश्मा के साथ एक्टर सूर्य शर्मा मुख्य भूमिका में होंगे। सूर्य शर्मा वेब सीरीज अनदेखी से काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। 'ब्राउन'  का निर्देशन अभिनय देव कर रहे हैं। ब्राउन एक थ्रिलर क्राइम ड्रामा होगी। 
 

Published : 
  • 18 April 2022, 6:59 PM IST

Related News

No related posts found.