Bollywood: टाइगर श्राफ को लेकर ‘स्क्रू ढ़ीला’ बनायेंगे करण जौहर, जानिये इससे जुड़ी खास बातें

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर, टाइगर श्राफ को लेकर फिल्म ‘स्क्रू ढीला’ बनाने जा रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2022, 3:43 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर, टाइगर श्राफ को लेकर फिल्म 'स्क्रू ढीला' बनाने जा रहे हैं। करण जौहर ने फिल्म 'स्क्रू ढीला' का वीडियो रिलीज कर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है। फिल्म का 3 मिनट का वीडियो एक्शन पैक्ड है।

'स्क्रू ढीला' को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है और शशांक खेतान निर्देशित करेगे। वीडियो में टाइगर श्रॉफ एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। टाइगर धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए करण ने लिखा, “एंटरटेनमेंट के सॉलिड पंच के साथ हम आ रहे हैं। 'स्क्रू ढीला' में टाइगर श्रॉफ को प्रेजेंट करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं, जिन्हें निर्देशित कर रहे हैं शशांक खेतान एक्शन की एक बिल्कुल नई दुनिया में!!” (वार्ता)

Published :