Bollywood: ‘आज से हम एक हैं’ : रणदीप हुड्डा और लैशराम ने शादी की तस्वीरें साझा कीं

अभिनेता रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम ने अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 November 2023, 1:24 PM IST
google-preferred

मुंबई: अभिनेता रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम ने अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं।

दोनों बुधवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल के चुमथांग सनापुंग में मणिपुरी के मैतेई समुदाय के पारंपरिक रीति रिवाजों के अनुसार परिणय सूत्र में बंधे थे।

हुड्डा और लैशराम ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर शादी समारोह की तस्वीरों के साथ लिखा, ‘आज से, हम एक हैं।’

'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'जन्नत 2', 'हाईवे' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाले हुड्डा ने शादी के मौके पर पारंपरिक मणिपुरी सफेद धोती (फीजोम), कुर्ता और पगड़ी (कोकीट) पहनी थी। वहीं मणिपुरी मॉडल लैशराम भी पारंपरिक मणिपुरी पोशाक ‘पोटलोई’ में थीं। ‘पोटलोई’ एक घनी कसीदाकारी वाला सुर्ख लाल रंग का बेलनाकार घाघरा होता है जो मोटे कपड़े से बनाया जाता है । इसके ऊपर उन्होंने गहरे हरे रंग का पारंपरिक ब्लाउज पहना था। इसके साथ ही उन्होंने सोने के बहुत से आभूषण पहने हुए थे।

विवाह पारंपरिक मैतेई रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें दुल्हन ने पूरी गरिमा के साथ दूल्हे के चारों ओर सात फेरे लिए, वहीं दूल्हा व दुल्हन ने एक-दूसरे को चमेली के फूलों से बनी माला पहनाई।

हुड्डा (47) और लैशराम (37) पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध में थे।

लिन एक मॉडल, अभिनेता और व्यवसायी महिला हैं, जिन्होंने 'मैरी कॉम', 'रंगून' और हाल ही में ‘जाने जां’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

हुडा को आखिरी बार फिल्म ‘सार्जेंट’ में देखा गया था और उनकी आगामी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ है, जिसका उन्होंने निर्देशन भी किया है।

No related posts found.