

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का काफी डरावना लुक सामने आया है। अगर आप अनुष्का के इस रूप को देख लेगें तो आपकी रूह कांप जायेंगी।
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की आनेवाली फिल्म 'परी' का नया टीजर सामने आया है। इस टीजर में अनुष्का का काफी डरावना लुक देखने को मिल रहा है। अगर आप अनुष्का के इस लुक को देख लेंगे तो आपकी रूह कांप जायेंगी।
इस टीजर को अनुष्का ने अपने ट्ववीटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। अनुष्का ने टीजर को शेयर करते हुए लिखा कि "यह एक रिमाइंडर है कोई फेयरीटेल नहीं है।" बता दें कि इससे पहले भी अनुष्का की फिल्म 'परी' का टीजर सामने आ चुका है लेकिन आज रिलीज हुआ टीजर काफी खौफनाक है।
Here’s a REMINDER. This is not a fairytale. #PariTeaser https://t.co/iKRwkYDZot @paramspeak @OfficialCSFilms @kriarj @poojafilms
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 7, 2018
फिल्म 'परी' में अनुष्का के अलावा परमब्रत चटर्जी, रिताभरी चक्रवर्ती और रजत कपूर भी नजर आनेवाले हैं। अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी यह तीसरी फिल्म है। फिल्म के टीजर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म कितना खौफनाक होगा।
मूवी को प्रोसित रॉय डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 2 मार्च 2018 को होली के मौके पर रिलीज होगी।
No related posts found.