

बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को दूसरी बार पूछताछ के लिए समन भेजा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही है। इस मामले में एनसीबी बॉलीवुड के कई कलाकारों से अब तक पूछताछ कर चुकी हैं।
वहीं बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने मंगलवार को फिर से समन जारी करके तलब किया है। अर्जुन रामपाल को अब 16 दिसंबर को एनसीबी के सामने पेश होना होगा।
वहीं इससे पहले अर्जुन रामपाल को 13 नवंबर को बुलाया गया था। इस दौरान एनसीबी के अधिकारियों ने उनसे कई घंटों तक पूछताछ की थी। वहीं इससे पहले एनसीबी ने रामपाल के घर पर 9 नवंबर को छापेमारी की थी। खबरों के मुताबिक ये बात सामने आई थी कि छोपेमारी के दौरान रामपाल के घर से कुछ प्रतिबंधित दवाएं मिली थीं।
No related posts found.