

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हो रही वोटिंग के बीच बिहार की जनता को एक खास संदेश दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
मुंबई: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। वोटिंग को लेकर बिहार की जनता में खास उत्साह देखी जा रही है। कोरोना काल में हो रही इस वोटिंग को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है।
जिस दिन हमारे बिहारी भाइयों को घर छोड़ कर दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा।
जिस दिन दूसरे राज्य के लोग बिहार में काम ढूँढने आएँगे।
उस दिन देश की जीत होगी।वोट के लिए बटन उँगली से नहीं
दिमाग़ से लगाना ?#biharelections— sonu sood (@SonuSood) October 28, 2020
पहले चरण के मतदान के बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बिहार की जनता को एक खास संदेश दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जिस दिन हमारे बिहारी भाइयों को घर छोड़ कर दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा। जिस दिन दूसरे राज्य के लोग बिहार में काम ढूँढने आएँगे। उस दिन देश की जीत होगी। वोट के लिए बटन उँगली से नहीं दिमाग़ से लगाये।
#बिहार के प्यारे भाई और बहनों,
आज मतदान हैं ।अपना मत जरुर डाले??
और क्रुपया इस मंजर को याद रखे??#बिहारचुनाव #बिहारविधानसभाचुनाव #BiharElections2020 #Bihar pic.twitter.com/lglCMwWoYe— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) October 28, 2020
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा "बिहार के प्यारे भाई और बहनों, आज मतदान हैं। अपना मत जरुर डाले। और क्रुपया इस मंजर को याद रखें।"