Airplane Crash in China: चीन में बोइंग 737 विमान हादसे का शिकार, 133 यात्री थे सवार

डीएन ब्यूरो

भारत के पड़ोसी देश चीन से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां 133 यात्रियों से भर एक विमान हादसे का शिकार हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बोइंग 737 विमान चीन में दुर्घटनाग्रस्त (फाइल फोटो)
बोइंग 737 विमान चीन में दुर्घटनाग्रस्त (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश चीन से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां 133 यात्रियों से भर एक विमान हादसे का शिकार हो गया है। यह एक बोइंग 737 विमान बताया जा रहा है। यह चाइना इस्टर्न एयरलाइंस का विमान बताया जा रहा है। हादसे के बाद पहाड़ों में आग की तेज लपटें और धुएं के गुबार उठते नजर आये। इस हादसे में कितने लोग मारे गये या हताहत हुए, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

चीन के नागरिक उड्डयन विभाग ने इस हादसे की पुष्टि की है। विमान में 123 यात्री और 9 क्रू मैंबर सवार थे। 

विमान ने 13.11 बजे उड़ान भरी थी। विमान को 15.05 बजे लैंड करना था लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान क्रैश हो गया। 

कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह एयरक्राफ्ट Guangxi क्षेत्र में क्रैश हुआ। रिपोर्टों के मुताबिक विमान के कैश होने पर वहां पहाड़ों में भी आग की लपटें दिखाई दी।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीन का Boeing 737 Kunming से Guangzhou की तरफ जा रहा था। हादसे के कारण और हताहतों की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।  

हादसे को लेकर और विवरण का इंतजार किया जा रहा है। 










संबंधित समाचार