सोनीपत में कत्था बनाने की फैक्ट्री का बॉयलर फटा, दो की मौत, 15 से ज्यादा घायल, कई के दबे होने की आशंका

सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। श्री गणेश नाम की कत्था बनाने वाली फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2024, 12:52 PM IST
google-preferred

हरियाणा: सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में देर रात श्री गणेश नाम की कत्था बनाने वाली फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास बनी कई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। पास की एक बिल्डिंग भी गिर गई जिसमें कई लोगों के दबे होने की सूचना है। आसपास के लोगों ने घायलों को मलबे से निकाला। जिनका इलाज नरेला के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में जारी है।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर मदद ना करने का आरोप लगाया है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। वहीं पुलिस व अन्य एजेंसी में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।

Published :