महराजगंज: ट्रेन के आगे कूदकर दिव्यांग ने की आत्महत्या

सोमवार सुबह एक दिव्यांग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की ट्राइसाइकिल रेलवे लाइन के किनारे मिली है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 July 2019, 5:11 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोठीभार थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा सबया में सोमवार की सुबह एक दिव्यांग की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक दिव्यांग की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..

बताया जाता है कि सबया में गेट संख्या 27 सी और 28 सी के बीच किलोमीटर संख्या 328/23 के पास ट्राईसाइकिल पर एक दिव्यांग काफी समय से बैठा था।  सुबह लगभग 10:00 बजे जैसे ही 55073 अप सवारी गाड़ी उधर से गुजरी तभी वह ट्रेन के सामने ही कूद गया, जिससे उसकी वहीं दर्दनाक मौत हो गई।

घटना स्थल पर पुलिसकर्मी

यह भी पढ़ें: संभल: दो सिपाहियों की हत्या कर फरार हुए बदमाशों की ड्रोन कैमरे से की जा रही तलाशी

मृतक दिव्यांग की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। लेकिन उसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई। मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Published :