फ्लाइट में मिला यात्री का शव तो मचा कोहराम… 72 घंटे में दूसरी मौत से हड़कंप!

लखनऊ एयरपोर्ट पर एक यात्री का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जांच में जुटी पुलिस। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2025, 12:59 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 19 मार्च को एक महिला यात्री की मौत हो गई थी, जिसके बाद एयरपोर्ट की आपात व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे थे। इसी बीच शुक्रवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर एक और यात्री की मौत से हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा कि फ्लाइट लैंड होने के बाद जब यात्री अपनी सीट से नहीं उठी तो लोगों को शक हुआ, तब यात्री की मौत की जानकारी हो सकी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और एयरपोर्ट प्रशासन मामले की जांच में जुटी।

सीट के सामने रखी खाने की प्लेट

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, बिहार के गोपालगंज निवासी आसिफ उल्लाह अंसारी एयर इंडिया की फ्लाइट AI-4825 से दिल्ली से लखनऊ आ रहे थे।

यह फ्लाइट शुक्रवार सुबह करीब 8:15 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फ्लाइट के लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद यात्री आसिफ ने न तो अपनी सीटबेल्ट खोली और न ही सीट के सामने रखी खाने की प्लेट को हाथ लगाया, जिसके बाद लोगों को शक हुआ।

बेल्ट न खुलने पर लोगों को शक

फ्लाइट अटेंडेंट के पहुंचने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, डॉक्टरों ने जांच की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसिफ ने सीट पर बैठे-बैठे पानी पीया, जिसके बाद वह अचेत हो गया। सीट बेल्ट न खुलने पर लोगों को शक हुआ तो उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट को इसकी जानकारी दी। इसी बीच फ्लाइट अटेंडेंट आसिफ की प्लेट और उसकी सीट के पास रखे पेय पदार्थ को साफ करने पहुंची। 

जांच में जुटी पुलिस

अटेंडेंट ने बेहोश बैठे आसिफ से बात करने की कोशिश की लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद इसकी जानकारी एयरपोर्ट पर तैनात डॉक्टरों को दी गई। डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि यात्री आसिफ की सांस नहीं चल रही थी और उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद अब एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां ​​आसिफ की मौत के मामले की जांच कर रही हैं।