पुणे में नदियों को जोड़ने वाली सुरंग में गिरे दो किसानों के शव बरामद
महाराष्ट्र के पुणे जिले में नीरा एवं भीमा नदियों को जोड़ने वाली 300 फुट गहरी सुरंग में गिरकर लापता हुए दो किसान घटना के कुछ समय बाद मृत पाए गए और उनके शवों को बाहर निकाल लिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में नीरा एवं भीमा नदियों को जोड़ने वाली 300 फुट गहरी सुरंग में गिरकर लापता हुए दो किसान घटना के कुछ समय बाद मृत पाए गए और उनके शवों को बाहर निकाल लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अनिल बापुराव नरुटे और रतिलाल बालभीम नरुटे बुधवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे सुरंग में गिर गए थे और उनके शव मध्य रात्रि के आस पास बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें |
आसमानी कीमतों के बीच किसान के 400 किलो टमाटर चोरी, जानिये पूरी घटना के बारे में
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला प्रशासन के अधिकारी ने कहा था कि दोनों इंदापुर तहसील में अकोले गांव के निकट सुरंग के एक खुले शाफ्ट के जरिए पानी का पंप खींच रहे थे तभी रस्सी टूट गई और दोनों नीचे गिर गए।
वालचंदनगर थाने के निरीक्षक विक्रम सालुंके ने कहा, ‘‘आधी रात के करीब दोनों किसानों के शव बाहर निकाल लिए गए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की