Mumbai: BMC ने पेश किया बजट 2021-22, जानिए किसको क्या मिला

बीएमसी यानी BMC ने आज बुधवार के दिन बजट 2021-22 पेश किया है। जानिए इस बजट में किसको क्या मिला। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2021, 5:54 PM IST
google-preferred

मुंबईः देश की सबसे अमीर महानगरपालिका के रूप में जानी जाने वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) यानी बीएमसी ने बुधवार को अपना बजट पेश कर दिया है। 

इस बजट में मुम्बईकरो के लिए खुश खबरी है। BMC ने 2021-22 के बजट में मुम्बई में रिहाइशी क्षेत्र में आने वाले 500 sqft घरों के प्रॉपर्टी टैक्स में छूट दी है। बीएमसी बजट में कोस्टल रोड के लिए करीब 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान है। इस बार 39038.83 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है। ये बीएमसी का अब तक का सबसे ज्यादा रकम वाला बजट है। ये पिछले साल के 33441 करोड़ रुपए के मुकाबले 16.74 फीसदी ज्यादा है।

कोविड के दौरान होटल मालिको ने जिस तरह से बीएमसी का सहयोग किया उसे देखते हुए बीएमसी ने होटल मालिको को प्रॉपर्टी कर में छूट दी है। विज्ञापन क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी कोविड के दौरान राहत दी गई  थी हर साल जनवरी महीने में होर्डिंग शुल्क में 10 प्रतिशत की वृद्धि होती है इस बार यह 5 प्रतिशत की गई है।

इसके अलावा कोविड के दौरान जिन कोविड योद्धा कर्मचारियों का निधन हुआ है उन्हें बीएमसी द्वारा 50 लाख की मदद की जाएगी। बेस्ट को आर्थिक संकट से निकालने के लिए बीएमसी द्वारा प्रयास किया जा रहा है साल 2021-22 में बीएसई6 ने बेस्ट के लिए 750 करोड़ का प्रवधान किया है।