Uttar Pradesh: यूपी के देवरिया में जबरदस्त खूनी संघर्ष, पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 6 लोगों की हत्या, क्षेत्र में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद को लेकर 6 लोगों की हत्या कर दी गई। मास मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग
मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग


देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त खूनी संघर्ष हो गया। ताबड़तोड़ फायरिंग में 5 लोगों की गोली मारकर और एक व्यक्ति की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। घटना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की भी हत्या कर दी गई। मृतकों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल है। कई लोगों के घायल होने की भी खबरें है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक जनपद के थाना रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव ताबडतोड़ फायरिंग से दहल उठा।

खूनी संघर्ष में 6 लोगों की हत्या के बाद क्षेत्र में भारी भय और तनाव है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 

धारदार हथियारों से हमले और फायरिंग की इस दिल दहलाने वाली घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर डीएम और एसपी पहुंच चुके हैं। पूरे इलाके को बड़ी तादाद में पुलिस लगाकर छावनी जैसा बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में आज सुबह करीब छह बजे जमीन के विवाद को लेकर सत्य प्रकाश दुबे और उसके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गयी। बताया जाता है कि इस वारदात को दो दिन पहले जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की धारदार हथियार से हुई हत्या के प्रतिशोध में अंजाम दिया गया है।

इस घटना में सत्य प्रकाश दुबे (54), उसकी पत्नी किरण (52), बेटी सलोनी (18) और नंदिनी (10) तथा बेटे गांधी (15) की हत्या कर दी गयी।

हत्या की इस वारदात के पीछे दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर चल रही रंजिश को कारण बताया जा रहा है। बताया जाता है कि जमीन का विवाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद्र यादव से चल रहा था। प्रेम चंद्र यादव समेत उनके परिवार के ही ज्यादातर सदस्यों ने ही इस घटना में जान गंवाई है। 

एसपी डॉ. संकल्प शर्मा के मुताबिक तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी समेत बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है। मामले की छानबीन जारी है। खूनी संघर्ष में 6 लोगों की हत्या से पुलिस और प्रशासन सकते में है। 










संबंधित समाचार