लखनऊ: राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन

डीएन संवाददाता

लखनऊ में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन नेशनल एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से किया गया।

रक्तदान करते लोग
रक्तदान करते लोग


लखनऊ: राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन नेशनल एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से किया गया। इस मौके पर डाक्टरों की टीम लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित करती दिखी। पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने भी रक्तदान कर लोगों के उत्साह को बढाया जिससे दूसरे लोग भी रक्तदान के लिए आगे आयें।

 

रविवार को लखनऊ के सिविल अस्पताल में रक्तदान को लेकर आम लोगों के साथ ही पुलिस कर्मचारियों में भी गजब का उत्साह भी देखा गया। इस मौके पर सिविल अस्पताल के निदेशक हिम्मत सिंह दानू ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ्य रहता है।

उन्होनें बताया कि रक्तदान करने से शरीर में कई बार छिपे हुए गंभीर बीमारियों का भी पता लग जाता है। जिससे समय से इलाज करने से व्यक्ति को कई बार जीवनदान मिल जाता है। उन्होनें बताया कि रक्तदान महादान है और इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। जिससे गंभीर हालत में अस्पताल आयें मरीजों की जान बचाई जा सकें।
 










संबंधित समाचार