Blast in Afghanistan: अफगानिस्तान में तीन बड़े धमाके, 20 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

अफगानिस्तान में हिंसा का दौर जारी है। अफगानिस्तान में गुरुवार को तीन बड़े धमाके हुए, 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल भी हो गए है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अफगानिस्तान में हुए तीन बड़े धमाके (फाइल फोटो)
अफगानिस्तान में हुए तीन बड़े धमाके (फाइल फोटो)


काबुल: अफगानिस्तान में गुरुवार को तीन अलग-अलग जगहों पर बड़े धमाके हुए है। इन धमाकों में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। धमाकों से वहां भारी दहशत का माहौल है। 

जानकारी के मुताबिक पहला उत्तरी अफगानिस्तान की एक मस्जिद में हुआ, जिसमें करीब 10 लोगों के मरने की खबर है। इस धमाके में 40 लोग घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। 

वहीं दूसरा धमाका काबुल की एक सड़क किनारे हुआ है, हालांकि इस धमाके में किसी की मौत की खबर नहीं आई है। लेकिन विस्फोट में दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए है। 
तीसरा धमाका अफगानिस्तान के कुंदूज में हुआ। इस धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई। 

अफगानिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारी नजीबुल्ला साहेल ने का कहना है कि धमाके में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। आज हुए इन विस्फोटक हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है।

अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार आने के बाद से यहां धमाकों का सिलसिला लगातार जारी है। मालूम हो कि दो दिन पहले भी ऐसे बड़े धमाके हुए थे, जिसमें शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाया गया था। इन विस्फोट में कुल 6 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर बच्चे थे।










संबंधित समाचार