महाराष्ट्र में काला कारोबार चरम पर, ठाणे से इस साल 55 लाख रुपये के प्रतिबंधित मादक पर्दाथ जब्त, 35 गिरफ्तार

महाराष्ट्र में ठाणे शहर पुलिस के मादक पर्दाथ विरोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने इस साल अब तक लगभग 55 लाख रुपये के प्रतिबंधित मादक पर्दाथ जब्त किये हैं और एनडीपीएस अधिनियम के तहत 13 मामले दर्ज किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 July 2023, 5:48 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे शहर पुलिस के मादक पर्दाथ विरोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने इस साल अब तक लगभग 55 लाख रुपये के प्रतिबंधित मादक पर्दाथ जब्त किये हैं और एनडीपीएस अधिनियम के तहत 13 मामले दर्ज किए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  एएनसी के वरिष्ठ निरीक्षक संजय शिंदे के अनुसार, पांच विभाग वाले ठाणे शहर पुलिस आयुक्तालय में एक जनवरी से 13 जुलाई के बीच 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अपने अभियानों का विवरण साझा करते हुए उन्होंने बताया कि एएनसी ने 17.3 लाख रुपये मूल्य का 90 किलोग्राम गांजा जब्त किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके अनुसार, पांच मामलों में 24.2 लाख रुपये मूल्य का लगभग 442 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया और 16 लोगों को हिरासत में लिया गया।

उन्होंने यह भी बताया कि एएनसी ने 8.2 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा और 4.8 लाख रुपये की इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट भी जब्त की है।

Published : 

No related posts found.