भाजपा ने विपक्षी गठबंधन की बैठक को 'अस्तित्व बचाने की लड़ाई' करार दिया

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की तीसरी बैठक को अस्तित्व बचाए रखने के लिए ‘हताश प्रयास’ करार दिया और कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए जगह खाली नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद दिलीप घोष
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद दिलीप घोष


कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की तीसरी बैठक को अस्तित्व बचाए रखने के लिए ‘हताश प्रयास’ करार दिया और कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए जगह खाली नहीं है।

भाजपा की इस टिप्पणी पर विपक्षी गठबंधन की एक महत्वपूर्ण सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियां विपक्षी खेमे में घबराहट को दर्शाती हैं।

यह भी पढ़ें | Kolkata: विपक्षी गठबंधन इंडिया की ताकत ने भाजपा की नींव हिला दी है" ईडी की लंबी पूछताछ के बाद बोले तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए रणनीति और नए सहयोगियों को शामिल करने पर चर्चा के लिए ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक बृहस्पतिवार को मुंबई में शुरू हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद दिलीप घोष ने कहा कि अलग-अलग विचारों एवं हितों वाले दलों का विपक्षी गठबंधन अपने अस्तित्व को बचाने के उनके हताशा भरे प्रयास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक भाजपा के खिलाफ लड़ाई से ज्यादा अपने ‘अस्तित्व को बचाने की लड़ाई’ है।

यह भी पढ़ें | ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई, जानिये तिथि और मुद्दे

भाजपा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांतनु सेन ने कहा कि भाजपा विपक्षी दलों के एक साथ आने से हैरान है।

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी गठबंधन को लगातार मजबूत होते देख भाजपा घबरा गई है। देश में भाजपा के कुशासन के दिन अब गिनती के रह गए हैं।’’










संबंधित समाचार