लखनऊ: संघ और योगी सरकार की समन्वय बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

डीएन संवाददाता

विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद राजधानी लखनऊ में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और बीजेपी की समन्वय बैठक होने जा रही जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में आज बीजेपी और संघ की समन्वय बैठक होगी है। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ और संघ के प्रमुख पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के अलावा संघ की ओर से दत्तात्रेय होसबोले, कृष्ण गोपाल के साथ-साथ क्षेत्रीय प्रचारक और प्रान्त प्रचारक शामिल होंगे।

1. बीजेपी की तरफ से बैठक में ओम माथुर, रामलाल, सुनील बंसल और शिव प्रकाश भी शामिल रहेंगे।

दत्तात्रेय होसबोले

2. बताया जा रहा है कि बैठक में संघ, बीजेपी और राज्य सरकार के बीच बेहतर तालमेल को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश की कानून व्यवस्था और विकास के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।

3. समन्वय बैठक की पांच मुख्य बातें

4. सरकार के कामकाज को संगठन के सहारे लोगों तक पहुंचाना

5. जून-जुलाई में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारी

6. योगी अदित्यनाथ संघ के सामने बेलगाम हो रहे सांसदों और विधायक के साथ भगवा ब्रिगेड के कारनामे का मुद्दा उठा सकते हैं

7. दिल्ली बीजेपी दफ्तर की तरह लखनऊ में भी कार्यकर्ताओं से मिलने का वक्त तय होगा और सभी मंत्रियों की ड्यूटी अलग-अलग दिन लगाई जा सकती है

8. खुद सीएम अपने जनता दरबार को व्यवस्थित करने पर चर्चा कर सकते हैं

9. योगी सरकार बनने के बाद पहली बार सरकार, संगठन और संघ के बीच समन्वय बैठक होने जा रही है।










संबंधित समाचार