दिल्ली में BJP संसदीय दल की बैठक, PM मोदी समेत पार्टी के कई नेता मौजूद, शाम को डिनर पार्टी, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई नेता मौजूद हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भााजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा
भााजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा


नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल विधान सभा समेत दिल्ली नगर निगम के चुनाव संपन्न होने के बाद राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। आज शाम भाजपा द्वारा रात्रिभोज का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमे एनडीए के कई नेता और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। 

भाजपा संसदीय दल की बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख पार्टी नेताओं में पीएम मोदी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, वी मुरलीधरन समेत कई अन्य नेता शामिल हैं।

गुजरात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की सबसे बड़ी जीत का जश्न मनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आज शाम को रात्रिभोज का आयोजन किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पार्टी संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया गया। बैठक जारी है और कई अन्य नेताओं द्वारा भी बैठक को संबोधित किया जा सकता है।

कहा जा रहा है कि इस तरह की बैठक का विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाया था।
 










संबंधित समाचार