भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को दी ‘राजधर्म’ पालन की नसिहत

भुवनेश्वर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद अपराजिता सारंगी ने सोमवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से ‘राजधर्म’ का पालन करने तथा ‘‘धृतराष्ट्र’’ न बनने को कहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 August 2023, 5:20 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: भुवनेश्वर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद अपराजिता सारंगी ने सोमवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से ‘राजधर्म’ का पालन करने तथा ‘‘धृतराष्ट्र’’ न बनने को कहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सारंगी पर रविवार को भुवनेश्वर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले अथंत्रा इलाके के दौरे के दौरान ‘मिशन शक्ति’ की सदस्यों ने अंडों और पत्थरों से कथित तौर पर हमला किया था।

सारंगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘महिला सशक्तिकरण के नाम पर ओडिशा राज्य सरकार उस महिला सांसद पर हमला करने के लिए मिशन शक्ति की महिलाओं का इस्तेमाल कर रही है जिसे लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है। मिशन शक्ति का असली चेहरा...क्या माननीय मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बने रहना बंद करेंगे और अपने ‘राजधर्म’ का पालन करेंगे ?’’

उन्होंने पोस्ट में मिशन शक्ति की महिला सदस्यों की तीन तस्वीरें भी साझा की जिसमें वे कथित तौर पर काले झंडे, पत्थर और अंडे लिए खड़ी दिखायी दे रही हैं जिनका इस्तेमाल हमले में किया गया।

उन्होंने पिछले तीन दिन में हुई तीन घटनाओं का हवाला दिया जिसमें ‘‘प्रायोजित गुंडों’’ ने उन्हें भुवनेश्वर में एक सांसद के तौर पर अपने कर्तव्य निभाने से रोकने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी अप्रिय घटना के लिए मुख्यमंत्री और उनकी सरकार जिम्मेदार है।’’

सारंगी ने रविवार को कहा, ‘‘मैं एक महिला सांसद हूं और मैं अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षित नहीं हूं। अब से अगर मेरे बैठक स्थल पर कुछ भी बुरा होता है तो राज्य सरकार उसके लिए जिम्मेदार होगी।’’

भाजपा सांसद के आरोपों पर बीजू जनता दल (बीजद) की प्रवक्ता श्रीमयी मिश्रा ने कहा, ‘‘मुझे हैरानी होती है कि जब भी कोई मतदाता उनसे कुछ पूछता है तो वह चिढ़ जाती हैं। वह इसे गुंडागर्दी बता रही हैं। अगर आप अपने मतदाताओं को गुंडा बता रहे हैं तो इसका मतलब है कि गुंडे आपको वोट देकर सत्ता में लाए हैं।’’

रविवार को भुवनेश्वर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले जयदेव इलाके के दौरे के दौरान सांरगी का कुछ लोगों ने विरोध किया था जिसके बाद भाजपा और बीजद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी थी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व अध्यक्ष समीर मोहंती ने कहा कि ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में दुर्लभ घटना देखी गयी है जहां विपक्षी दलों के जन प्रतिनिधियों को संरक्षण नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बीजद के कुछ लोगों ने भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी को उनके निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने से रोकने की कोशिश की।

मोहंती ने कहा, ‘‘अगर एक महिला सांसद सुरक्षित नहीं है तो इससे ओडिशा में शासन पर बड़ा प्रश्न खड़ा होता है जो कि चिंता का विषय है।’’

सांरगी पर हमले की घटना से महज दो दिन पहले गोपालपुर से विधायक प्रदीप पाणिग्रही को अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाते वक्त कथित तौर पर बीजद समर्थकों का गुस्सा झेलना पड़ा था। पाणिग्रही को 2020 में बीजद से निष्कासित किया गया था।

Published : 
  • 28 August 2023, 5:20 PM IST

Related News

No related posts found.