भाजपा सांसद बृजलाल का बड़ा बयान: टी-20 में पाकिस्तान की जीत पर खुशी मनाने वालों को चिन्हित कर भेजा जायेगा जेल

भाजपा सांसद बृजलाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल का एक बयान सुर्खियों में आता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आईपीएल क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद खुशी मनाने वालों को जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 October 2021, 5:54 PM IST
google-preferred

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)  बृजलाल का एक विवादित बयान सुर्खियों में छाने लगा है। 1977 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अफसर बृजलाल ने कहा कि टी-20 क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद खुशी मनाने वाले पाकिस्तान परस्त लोगों को चिन्हित कर जेल भेजा जायेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा कायम किया जायेगा। उनका दावा है कि यूपी की योगी सरकार इस बारे में उचित कार्रवाई और छानबीन करने में जुटी हुई है।

यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने कहा कि हाल में भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेला गया था। उस मैच में पाकिस्तान की जीत हुई और भारत हारा। अब तक 10 मैच भारत-पाक के बीच हुए हैं, जिसमें हमेशा भारत ने पाकिस्तान को हराया। इस जीत से पाकिस्तान की खुशी तो जाहिर है, उस पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं।

भाजपा सांसद ने बृजलाल ने आगे कहा कि लेकिन अपने देश में कई तत्व ऐसे रहे जिन्होंने पाकिस्तान के जश्न पर न केवल खुशी मनाई, बल्कि देश विरोधी नारे भी लगाये। अपने ह्वॉट्सप्प स्टेटस पर पाकिस्तान की जीत के जश्न को हाई लाइट किया। 

उन्होंने कहा यह गतिविधि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी भारतवासी द्वारा इस तरह की हरकत देशद्रोह की घटना मानी जायेगी। इस मामले की छानबीन हो रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा कायम करके जेल भेजा जायेगा। योगी सरकार ऐसी हरकतों को कभी बर्दाश्त नहीं करती और न ही करना चाहिये। क्योंकि ये सब देश विरोधी हरकत है।  

Published : 
  • 28 October 2021, 5:54 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.