भाजपा नेता दिल्ली पुलिस प्रमुख से मिले, जानिए क्या की मांग
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस प्रमुख से मुलाकात की और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस आरोप की जांच की मांग की कि पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस प्रमुख से मुलाकात की और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस आरोप की जांच की मांग की कि पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यहां पुलिस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से मुलाकात के बाद सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल से अपने आरोप साबित करने के लिए कहा गया था लेकिन ‘आप’ की ओर से कोई भी सबूत के साथ आगे नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: बहराइच में पेड़ से टकरायी बेकाबू मोटरसाइकिल, दो श्रमिकों की मौत
सचदेवा ने कहा कि इससे केवल यह पता चलता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप ‘‘पूरी तरह से निराधार’’ हैं।
केजरीवाल और अन्य आप नेताओं ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि भाजपा धन और चुनाव में टिकट की पेशकश करके दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है।
केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि आप के सात विधायकों से संपर्क किया गया और उनमें से प्रत्येक को दलबदल करने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि कथित शराब घोटाले में उन्हें गिरफ्तार करने और दिल्ली में उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है।
सचदेवा ने कहा, ‘‘भाजपा नेताओं पर आरोप लगाना और फिर माफी मांगना केजरीवाल की पुरानी आदत है। लेकिन इस बार हमने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है।’’
पुलिस आयुक्त को सौंपी गई अपनी शिकायत में दिल्ली भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने केजरीवाल और मंत्री आतिशी, विधायक दिलीप पांडे और दुर्गेश पाठक सहित अन्य आप नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा विधायक फरवरी में विधानसभा के बजट सत्र में भी यह मुद्दा उठाएंगे।