कन्नौज में रैली के मंच पर बैठने के लिए आपस में भिड़े भाजपा नेता, हाथापाई तक पहुंची बात

उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी हर दिन रैलियां कर रही है। इसी सिलसिले में कन्नौज में भी BJP की एक रैली हुई, जहां से भाजपा नेताओं के आपस में भिड़ने की खबर आई है। पढ़िए रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 December 2021, 11:32 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विभानसभा चुनाव को लेकर राज्य में प्रचार का काम जोर शोर से चल रहा है। हर दिन राजनीतिक पार्टियां रैली कर रही है। जहां पार्टियां अपने विपक्ष को लताड़ते हुए दिखाई देती है। लेकिन ऐसे में इसी बीच बुधवार को कन्नौज में हुई BJP की रैली से भाजपा नेताओं के आपस में भिड़ने की खबर आई है। इस रैली में विपक्षियों को जवाब देने की जगह पर BJP के कार्यकर्ता आपस में ही लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 ये बवाल कन्नौज में  BJP के जनविश्वास यात्रा के दौरान हुआ। विधानसभा क्षेत्र छिबरामऊ के नेहरू कॉलेज में जनविश्वास यात्रा के लिए मंच तैयर किया गया था। जहां पर कन्नौज की विधायक अर्चना पांडे और BJP के जिला उपाध्यक्ष के समर्थकों के बीच में मंच पर बैठने को लेकर लड़ाई हो गई। विधायक अर्चना पांडे और BJP के जिला उपाध्यक्ष के समर्थकों पर एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया गया है। 

ये पूरी घटना स्थानीय बीजेपी नेता विपिन द्विवेदी के मंच पर बैठने को लेकर शुरू हुई है। जिसके बाद ये मामला धीरे धीरे तूल पकड़ने लगा और बात गाली गलौज और हाथापाई तक पहुंच गई। जब BJP के कार्यकर्ता आपस में ही लड़ने लगे तो रैली में अफरातफरी शुरू हो गई।