भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर का केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ पर बड़ा हमला, जानिये प्रतिबंधित पीएफआई से जुड़ा मामला
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को एसएफआई पर अपने नेता अभिमन्यु की पुण्यतिथि पर जुलूस निकालकर ‘पाखंड’ करने का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोच्चि: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को एसएफआई पर अपने नेता अभिमन्यु की पुण्यतिथि पर जुलूस निकालकर ‘पाखंड’ करने का आरोप लगाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र इकाई है।
यह भी पढ़ें |
केसीआर पर बड़ा सियासी हमला, तेलंगाना के लोगों को धोखा देने का आरोप, जानिये पूरा अपडेट
अभिमन्यु की पांच साल पहले प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों ने यहां एक सरकारी कॉलेज में कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।
जावड़ेकर ने कहा, “आज कोच्चि में माकपा और एसएफआई का पाखंड देखा। पीएफआई द्वारा मारे गए अपने कार्यकर्ता अभिमन्यु की याद में एसएफआई ने जुलूस निकाला। एलडीएफ सरकार पीएफआई का मौन समर्थन करती है। एसएफआई को पीएफआई को संरक्षण देने के लिए (मुख्यमंत्री पिनराई) विजयन की निंदा करनी चाहिए और आतंकवादी संगठन पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी को बधाई देनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: अखिलेश यादव बोले- भाजपा की नीतियों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह तबाह