पश्चिम बंगाल के मोयना में भाजपा नेता की हत्या, जानिये किस पर लगे आरोप

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मोयना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ स्तर के एक नेता का शव मिला है। भाजपा ने इस हत्या के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जिम्मेदार ठहराया और घटना में संलिप्त लोगों के गिरफ्तारी की मांग की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 May 2023, 4:40 PM IST
google-preferred

तामलुक: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मोयना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ स्तर के एक नेता का शव मिला है। भाजपा ने इस हत्या के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जिम्मेदार ठहराया और घटना में संलिप्त लोगों के गिरफ्तारी की मांग की।

पार्टी ने दावा किया कि मोयना के भाजपा बूथ अध्यक्ष बिजयकृष्ण भुइया सोमवार शाम जब घर वापस लौटे तो कथित तौर पर ‘टीएमसी के गुंडों’ ने उनकी पत्नी के सामने उनकी पिटाई की और फिर जबरन मोटरसाइकिल से उन्हें लेकर चले गए।

पार्टी ने कहा कि बाद में उनकी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने कहा कि सिर पर चोट के निशान के साथ सोमवार देर रात भुइया का शव उसके आवास से कुछ दूरी पर बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि टीएमसी इस महीने होने वाले पंचायत चुनाव को जीतने के उद्देश्य से इलाके में ‘भय का माहौल’ बना रही है और इसके मद्देनजर उसने विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं का ‘उत्पीड़न’ तेज कर दिया है।

हालांकि, सत्तारूढ़ टीएमसी ने इस घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता को सिरे से खारिज करते हुए इसे पारिवारिक विवाद का नतीजा करार दिया है।

वहीं, मोयना के पूर्व टीएमसी विधायक संग्राम डोलुई ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हत्या में कथित संलिप्तता के लिए ‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडों’ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को मोयना में सड़क जाम किया।

भाजपा के एक स्थानीय नेता ने कहा, ‘‘हम टीएमसी के गुंडों की गिरफ्तारी के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं।’’

Published : 
  • 2 May 2023, 4:40 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement