कर्नाटक में चावल चोरी मामले में भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक में भाजपा नेता को चावल चोरी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

मणिकांत राठौड़ (फाइल फोटो)
मणिकांत राठौड़ (फाइल फोटो)


कर्नाटक: कर्नाटक भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ को चावल चोरी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कलबुर्गी शाहपुर स्थित आवास से उन्हें गिरफ्तार किया। बता दें कि यह मामला कर्नाटक सरकार की अन्न भाग्य योजना से जुड़ा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मणिकांत को 6077 क्विंटल चावल चोरी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी हुए चावल की कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक थी। बता दें कि चावल यादगिर जिले के एक सरकारी गोदाम से गायब हुआ था। अन्न भाग्य योजना के तहत कर्नाटक सरकार हर गरीब परिवार को हर महीने 10 किलोग्राम अनाज मुफ्त देती है।

अपराधिक इतिहास है मणिकांत का

मणिकांत के खिलाफ 40 के करीब आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन पर हत्या, डराने-धमकाने व अवैध हथियार रखने जैसे आरोप हैं। ये पहले भी जेल जा चुके हैं। राठौड़ पर मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे को धमकी देने का आरोप था।










संबंधित समाचार