UP Assembly byPoll Results: बीजेपी ने बढ़ाई बढ़त, गंगोह में कांग्रेस आगे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरु हो गई। मतगणना का काम आठ बजे से जिला मुख्यालयों पर हो शुरु हो गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

उत्तर प्रदेश में उपचुवान के मतगणना
उत्तर प्रदेश में उपचुवान के मतगणना


लखनऊः आज महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में हुए उप-चुनाव की मतगणना भी की जा रही है। जहां भाजपा के प्रत्याशी आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Assembly Election Result 2019 में हरियाणा में BJP और Congress के बीच कड़ी कांटे की टक्कर

भाजपा के प्रत्याशी पांच, सपा और बसपा के दो-दो, INC एक और कांग्रेस के एक सीट पर आगे चल रहे हैं। कांग्रेस ने गंगोह में बढ़त बढ़ाई हुई है। वहीं रामपुर में समाजवादी पार्टी और लखनऊ कैंट में भाजपा इस समय आगे है। सबसे ज्यादा उम्मीदवार लखनऊ कैंट के हैं।

यह भी पढ़ेंः Maharashtra Election Results में महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन को बढ़त

विधानसभा की इन 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था, उनमें सहारनपुर की गंगोह, रामपुर,अलीगढ में इगलास (सु), लखनऊ कैण्ट, कानपुर में गोविन्दनगर, चित्रकूट की मानिकपुर, प्रतापगढ, बाराबंकी की जैदपुर (सु),अंबेडकरनगर में जलालपुर, बहराइच में बलहा (सु) और मऊ जिले की घोसी सीट शामिल हैं। इन 11 सीटों पर 109 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया है। सबसे अधिक 13-13 प्रत्याशी लखनऊ कैण्ट और अम्बेडकरनगर जिले की जलालपुर सीटों पर हैं जबकि रामपुर,इग्लास और जैदपुर में सबसे कम सात सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। गोविन्दनगर और मानिकपुर में नौ-नौ, रामपुर, इगलास और जैदपुर में सात-सात प्रत्याशी है।










संबंधित समाचार