BJP हमारी सरकार से रही है सीख ,हरियाणा की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ पर केजरीवाल का तंज

डीएन ब्यूरो

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के बुजुर्गों के लिए 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा' योजना शुरू करने के कुछ दिनों बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा उनकी सरकार से सीखकर लोगों के लिए काम करने की कोशिश कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


नयी दिल्ली: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के बुजुर्गों के लिए 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा' योजना शुरू करने के कुछ दिनों बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा उनकी सरकार से सीखकर लोगों के लिए काम करने की कोशिश कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने हाल ही में इस योजना की घोषणा करने वाले हरियाणा के अपने समकक्ष मनोहर लाल खट्टर की मदद की भी पेशकश की।

यह भी पढ़ें | अध्यादेश के खिलाफ हुई रैली को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, जानिये क्या कहा

दिल्ली में केजरीवाल ने 12 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा के लिए मुफ्त यात्रा पैकेज प्रदान करती है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना अब तक पूरे देश में केवल दिल्ली में ही चल रही थी। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पहली बार दिल्ली में ऐसी योजना चलाई। इस योजना के तहत हमने दिल्ली के 75,000 से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई है। हमें खुशी है कि भाजपा हमारी सरकार से सीख लेकर काम करने की कोशिश कर रही है।’’

यह भी पढ़ें | दिल्ली में महंगाई सबसे कम, केजरीवाल का दावा, निशुल्क सेवा योजनाओं ने महंगाई से राहत दिलाई्

उन्होंने कहा, ‘‘खट्टर साहब, अगर इसके क्रियान्वयन में कोई समस्या हो तो कृपया बताएं। हमें हरियाणा के लोगों की मदद करने में बहुत खुशी होगी।’’

खट्टर ने 'एक्स' पर अपने एक हालिया पोस्ट में कहा था, ‘‘राज्य सरकार अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर, पटना साहिब आदि तीर्थ स्थानों के लिए मुफ्त रेलवे यात्रा प्रदान कराएगी। इसके लिए हमने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वास्ते 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' तैयार की है। आपको निश्चित रूप से इस योजना का लाभ लेना चाहिए।’’










संबंधित समाचार