

सोशल मीडिया पर इस समय एक खबर भयंकर तरीके से वायरल हो रखी है। आरएसएस में लंबे समय तक प्रचारक रहे और वर्तमान में अमित शाह के नेतृत्व वाली भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) रामलाल गुप्ता की भतीजी श्रेया गुप्ता का रविवार की रात लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में गोरखपुर के रहने वाले अल्पसंख्यक नौजवान फैजान करीम के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। जैसे ही यह खबर आम हुई फेसबुक से लेकर व्हाट्सअप पर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में तंज कसना शुरु कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
नई दिल्ली: सोमवार का दिन फेसबुक और व्हाट्सअप पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) रामलाल गुप्ता की भतीजी श्रेया गुप्ता का और गोरखपुर के रहने वाले अल्पसंख्यक नौजवान फैजान करीम के बीच कल रात लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में हुए हाई-प्रोफाइल विवाह के नाम रहा।
इस विवाह समारोह में वर-वधू को आशीर्वाद देने यूपी के राज्यपाल राम नाईक से लेकर भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, सूबे के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय नेता भूपेंद्र यादव, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल नन्दी समेत तमाम दिग्गज पहुंचे।
यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?
इसमें कोई बुराई नही कि किसी भी जाति या धर्म का व्यक्ति आपसी सहमति से किसी से विवाह करे लेकिन मसला तब गंभीर हो जाता है जब दूसरों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले खुद अपनी कही बातों पर अमल नही करते। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने तरीके कमेंट कर रहे हैं और तंज भरी बधाई दे रहे हैं।
किसी ने लिखा- ये व्यक्तिगत मामला है, कृपया लव जिहाद इत्यादि से न जोड़ें.. तो किसी ने लिखा- भाजपा के बड़े नेता के परिवार वाले अल्पसंख्यक युवक से विवाह करें तो इलिट मामला... गरीब करे तो लव जिहाद। आखिर यह दोहरा मापदंड क्यों?
कुछ प्रमुख प्रतिक्रियाएं:
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल जी की भतीजी श्रेया गुप्ता का विवाह लखनऊ के होटल ताज में FAIZAN के साथ संपन्न हुआ। शादी में भाजपा एवं और यूपी सरकार की कई हस्तियां मौजूद रही। ये व्यक्तिगत मामला है, कृपया लव जिहाद इत्यादि से न जोडें
ये रिस्ता क्या कहलाता है@BhimArmyChief pic.twitter.com/e05sCiB8ui— Badshah Sadakat (@Sadakat802152) February 18, 2019
कल आरएसएस के प्रचारक व भाजपा के महासचिव राम लाल की भतीजी श्रेया गुप्ता कि शादी फैज़ान करीम के साथ "ताज वेदांता"लखनऊ में संपन्न हुई।
"श्रेया गुप्ता"महासंघी और भाजपा संगठन मंत्री रामलाल की भतीजी हैं। इस अवसर पर दामाद श्री को आशिर्वाद देने राज्यपाल रामनाईक,संघ व बीजेपी के कई नेता pic.twitter.com/AWJI4dqxLZ— नवेद चौधरी (@navedchaudhary1) February 18, 2019
क्या यह सच हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रामलाल जी की भतीजी श्रेया गुप्ता की शादी कल लखनऊ में फैज़ान करीम जी से संपन्न हुई है.?
अगर सच है, तो नवयुगल को बहुत बहुत शुभकामनाएं, ईश्वर आपके दांपत्य जीवन को सुख और समृद्धि से भरे।
— प्रणव भारद्वाज (@PranavaBhardwaj) February 18, 2019
सुना है कि-
आज #RSS के प्रचारक व भाजपा के संगठन महासचिव रामलाल जी की भतीजी #श्रेया_गुप्ता की शादी #फैजान_करीम के साथ लखनऊ में हुईभक्तों को नया #जीजा मुबारक
अब कहा गये समाज मे #लव_जिहाद पर जहर घोलने वाले?@INCIndia @JitendraBaghel_ @kp_kohna @sambitswaraj @RahulGandhi @NeHa_Ji_— prem narayan singh (@pnsinghpalINC) February 18, 2019
No related posts found.