Birthday Special: बिंदास एक्टिंग से सिने प्रेमियों को रेखा ने बनाया दीवाना, दिलकश अदाओं से बनाई खास पहचान

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड में रेखा को ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने अभिनेत्रियों को फिल्मों में परंपरागत रूप से पेश किये जाने के तरीके को बदलकर बिंदास अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनायी।

अभिनेत्री रेखा
अभिनेत्री रेखा


मुंबई: बॉलीवुड में रेखा को ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने अभिनेत्रियों को फिल्मों में परंपरागत रूप से पेश किये जाने के तरीके को बदलकर बिंदास अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनायी।

यह भी पढ़ें: फिल्म के सेट पर फरहान अख्तर को टॉर्चर करती थीं प्रियंका चोपड़ा

10 अक्तूबर 1954 को मद्रास में जन्मी रेखा (मूल नाम भानुरेखा गणेशन)को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता जैमिनी गणेशन अभिनेता और मां पुष्पावली जानी मानी फिल्म अभिनेत्री थीं। 

यह भी पढ़ें: इस फिल्म में अजय देवगन के ऑपोज़िट नजर आयेंगी दीपिका पादुकोण

घर में फिल्मी माहौल से रेखा का रूझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेत्री बनने के ख्वाब देखने लगीं। रेखा ने अपने करियर की शुरूआत बाल कलाकार के रूप में वर्ष 1966 में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म ‘रंगुला रतनम’ से की। अभिनेत्री के रूप में उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत कन्नड़ फिल्म ‘गोदाली सी.आई.डी 999’से की। फिल्म में उनके नायक की भूमिका सुपरस्टार डॉ़ राजकुमार ने निभाई थी। (वार्ता)










संबंधित समाचार