Birthday Special: जानिए अनिल कपूर की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें

हिंदी फिल्म जगत में अनिल कपूर का नाम उन गिने चुने अभिनेताओं में शुमार किया जाता है जिन्होंने चार दशक से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में आज भी एक ख़ास मुकाम बना रखा है।

Updated : 24 December 2019, 11:39 AM IST
google-preferred

मुंबई: हिंदी फिल्म जगत में अनिल कपूर का नाम उन गिने चुने अभिनेताओं में शुमार किया जाता है जिन्होंने चार दशक से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में आज भी एक ख़ास मुकाम बना रखा है। मुंबई के चेंबूर इलाके की छोटी सी बस्ती में 24 दिसंबर 1959 को जन्में अनिल के पिता सुरेन्द्र कपूर फिल्म निर्माता थे।

घर में फिल्मी माहौल में रहने के कारण वह अक्सर अपने पिता के साथ शूटिंग देखने चले जाते और अभिनेता बनने का सपना देखा करते। अनिल के पिता ने उनके फिल्मों के प्रति बढते रूझान को पहचान लिया और उन्हें इस रास्तें पर चलने के लिये प्रेरित किया। 

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा के शो को होस्ट करना चाहते हैं अक्षय, बताई ये मजेदार वजह

अनिल ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1979 में प्रदर्शित फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ से की लेकिन कमजोर पटकथा और निर्देशन के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नकार दी गयी। वर्ष 1982 में उन्हें दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म शक्ति में काम करने का मौका मिला लेकिन इससे उन्हें कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा। (वार्ता)

Published : 
  • 24 December 2019, 11:39 AM IST