जानिये, राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में कौन होंगे भारत के ध्वजवाहक

स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 August 2022, 6:24 PM IST
google-preferred

बर्मिंघम: स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे।

यह भी पढ़ें: भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल और नीतू गंघास ने जीते स्वर्ण पदक

चालीस वर्षीय शरत ने इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल चार पदक अपने नाम किये। उन्होंने पुरुष टीम और मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जबकि पुरुष युगल में रजत पदक हासिल किया। उन्हें अभी पुरुष एकल के स्वर्ण पदक मैच में खेलना है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेल में बजरंग, दीपक, साक्षी का कमाल, स्वर्ण समेत भारत ने जीते छह पदक

दूसरी तरफ जरीन ने महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।

भारतीय दल प्रमुख राजेश भंडारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘निकहत जरीन और शरत कमल समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे।’’

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे। (भाषा)

Published : 
  • 8 August 2022, 6:24 PM IST

Related News

No related posts found.