बिजली के हाईटेंशन तार पर बैठी चिड़िया, शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी, जली फसल, टल गया बड़ा हादसा

महराजगंज जनपद के घुघली क्षेत्र में रामपुर बलडीहा सिवान में खेत के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा है। शुक्रवार को बिजली के तार पर चिड़िया बैठ गई और तार से चिंगारी निकलकर खेत में गिर गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 April 2024, 6:19 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर बलडीहा सिवान में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

यहां खेतों के उपर से 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली के तार गुजरे हैं। सुबह इस तार पर एक चिड़िया आकर बैठ गई।

जिससे शार्ट सर्किट होकर तार से चिंगारी निकलकर खेतों में गिर गई। और खेत में लगी गेहूं की फसल में आग पकड़ने लगी।

आसपास मौजूद किसानों ने फौरन आग को बुझा दिया। तब जाकर आगजनी का एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

किसानों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि तमाम बार बिजली विभाग से खेतों के ऊपर से तार हटाकर अन्यत्र लगाने को कहा जा चुका है।

आज हम लोगों ने देख लिया तो बड़ा  हादसा टल गया। यदि रात में यह घटना हुई होती तो शायद खेतों में बड़ी आगजनी हो जाती।

उन्होंने समय रहते इन बिजली के तारों को खेतों के ऊपर से हटवाने की मांग की है।
 

Published : 
  • 12 April 2024, 6:19 PM IST