Assam: काजीरंगा में 100 से अधिक आर्द्रभूमियों में पक्षियों की गणना शुरू

असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्रवासी पक्षियों की पांचवी गणना और पक्षियों के संरक्षण पर एक महोत्सव की शुरूआत हुई, जिसमें सैकड़ों गणनाकार, छात्र और कार्यकर्ता शामिल होंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 January 2024, 12:55 PM IST
google-preferred

गोलाघाट: असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्रवासी पक्षियों की पांचवी गणना और पक्षियों के संरक्षण पर एक महोत्सव की शुरूआत हुई, जिसमें सैकड़ों गणनाकार, छात्र और कार्यकर्ता शामिल होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की क्षेत्र निदेशक सोनाली घोष ने  कहा कि मंगलवार को शुरू हुए दो दिवसीय महोत्सव में विभिन्न पृष्ठभूमि वाले पक्षी प्रेमियों, गणनाकारों और कार्यकर्ताओं के बीच पक्षियों की विविधता, संरक्षण प्रयासों को लेकर सामूहिक उत्साह दिख रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘पक्षियों की गणना काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य (केएनपीटीआर) के पूर्वी असम, नागांव और बिस्वनाथ वन्यजीव प्रभागों में 100 से अधिक आर्द्रभूमियों पर होगी।’’

असम के पर्यावरण एवं वन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने मंगलवार को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पर पक्षी संरक्षण महोत्सव का उद्घाटन किया।

Published : 
  • 10 January 2024, 12:55 PM IST

Related News

No related posts found.