जलवायु परिवर्तन और खाद्य सुरक्षा पर यहां होगी बड़ी बैठक, शामिल होंगे कई एक्सपर्ट्स, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

बिम्स्टेक का दो दिवसीय मंत्रीस्तरीय सम्मेलन 25 मार्च से कोलकाता में होने वाला है जिसमें जलवायु परिवर्तन और खाद्य सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा होगी। एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कोलकाता: बिम्स्टेक का दो दिवसीय मंत्रीस्तरीय सम्मेलन 25 मार्च से कोलकाता में होने वाला है जिसमें जलवायु परिवर्तन और खाद्य सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा होगी। 

विज्ञप्ति के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ ‘बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्नीकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (बिम्स्टेक)’ के सात सदस्यों के बीच क्षेत्रीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे जिससे भविष्य में द्विपक्षीय संबंधों की रूपरेखा तैयार होगी।

कार्यक्रम के आयोजकों में से एक ‘इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज’ के निदेशक अरिंदम मुखर्जी ने कहा, ‘‘यह सम्मेलन बिम्स्टेक के सभी लंबित मुद्दों और चुनौतियों का राज्यवार प्रतिनिधित्व और उनके विचारों के समाधान निकालने के लक्ष्य से तय किया गया है। यह कार्यक्रम उन नीतियों का ब्लूप्रिंट है जिन्हें लागू किया जा सकता है और इसमें बताया जाएगा कि अतीत में कौन के उपाय काम नहीं आए थे और भविष्य में क्या बेहतर उपाय किए जा सकते हैं।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोलकाता में 25 मार्च को सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, विदेशी राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।










संबंधित समाचार