नागरिकता संशोधन बिल: आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा बिल, दोपहर में शुरू होगी बहस

डीएन ब्यूरो

नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया है और आज इसे ऊपरी सदन राज्यसभा में पेश किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज इस बिल को पेश करेंगे और दोपहर 2 बजे से बिल पर चर्चा शुरू होगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

राज्यसभा(फाइल फोटो)
राज्यसभा(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया है और आज इसे ऊपरी सदन राज्यसभा में पेश किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज इस बिल को पेश करेंगे और दोपहर 2 बजे से बिल पर चर्चा शुरू होगी। विपक्ष इस बिल का लगातार विरोध कर रहा है और संविधान विरोधी बता रहा है।

इस बिल के खिलाफ असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है। इस बिल पर चर्चा के लिए 6 घंटे का वक्त रखा गया है, जो कि दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज जयपुर में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस पार्टी आज जयपुर गांधी सर्किल के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।

नागरिकता संशोधन विधेयक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए गैर मुस्लिम शरणार्थी - हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है।










संबंधित समाचार