बाइक चोरो को मिली तालिबानी सजा, ग्रामीणों ने बिजली के खम्भे में बांधा, वीडियो वायरल

कोल्हुई क्षेत्र में बाइक चोरों को ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी है।
दो चोरों को बिजली के खंभे में बांधा गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 13 April 2024, 12:51 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के मोती सगरा में बाइक चुराकर भाग रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ने के बाद विद्युत पोल में बांध दिया। मामला बीते मंगलवार का बताया जा रहा है। युवकों के विद्यत पोल में बंधे होने के समय का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की रात में तीन आरोपित ग्रामवासी भोला चौहान के दरवाजे पर पहुंचे और दरवाजे पर खड़ी बाइक को ले जाने का प्रयास करने लगे।

इसी दौरान घर वालों की नींद खुल गई। परिजन ने देखा कि उनकी बाइक गायब है। घर के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर भाग रहे युवकों को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। जहां एक युवक बाइक लेकर भागने में सफल रहा तो वहीं उसके दो साथियों को ग्रामीणों ने पकड़कर कर पोल में बांध दिया।

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए वीडियो में ग्रामीण तीसरे साथी को बुलाने की बात कह रहे थे। कोल्हुई थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी है।

दोनों युवकों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी। बंधक बनाने संबंधी वीडियो प्रसारित होने के मामले में जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

Published : 
  • 13 April 2024, 12:51 PM IST

Advertisement
Advertisement