Bihar Voting 7th Phase: आखिरी चरण में बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों पर ऐसा है नजारा

लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में शनिवार को बिहार की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 June 2024, 8:24 AM IST
google-preferred

बिहार: लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में शनिवार को बिहार की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें  पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर, नालंदा और जहानाबाद की सीट शामिल है। अंतिम चरण में बिहार की आठ सीटों पर 1.6 करोड़ से ज्यादा मतदाता 134 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिहार में सातवें चरण में इंडिया ब्लॉक और भाजपा उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है। पटना से बीजेपी के अनुभवी नेता रविशंकर प्रसाद दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजीत से है, जबकि पाटलिपुत्र में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती तीसरी बार किस्मत आजमा रही हैं। मीसा भारती का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव से है।

वहीं, आरा लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और सीपीआई (ML) लिबरेशन के मौजूदा विधायक सुदामा प्रसाद के बीच मुकाबला है। साथ ही काराकाट सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की है जो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं।

Published :