Bihar: अवैध तरीके से नियुक्त हुए कर्मचारियों पर सख्त एक्शन, 70 सेवा से बर्खास्त

डीएन ब्यूरो

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं के कारण मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात 70 कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुजफ्फरपुर: बिहार स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं के कारण मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात 70 कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन उमेश चंद्र शर्मा ने सोमवार को डाइनामाइट न्यूज़ को कहा, “स्वास्थ्य विभाग के 70 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया है क्योंकि उनकी नियुक्ति अनियमित तरीके से की गई थी। ये नियुक्तियां 1980 में की गई थीं।’’

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक सक्षम अदालत के निर्देश के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी द्वारा जारी आदेश के बाद कार्रवाई शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को सूचित कर दिया गया है।

सिविल सर्जन ने कहा, “कुल 70 कर्मचारियों में से 40 पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। सिर्फ 22 कर्मचारी ही कार्यरत थे।’’

उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए उनकी पेंशन तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। पांच कर्मचारियों की उनकी सेवा के दौरान मृत्यु हुई थी।

सक्षम अदालत के समक्ष मामले में शिकायत दायर करने वाले वकील पंकज कुमार ने कहा, ‘‘1980 से 1990 तक राज्य स्वास्थ्य विभाग के 358 कर्मचारियों की नियुक्ति में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।’’

उन्होंने बताया कि अदालत के हस्तक्षेप के बाद विभाग ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया। टीम को उनकी नियुक्ति में गंभीर अनियमितताएं मिलीं।










संबंधित समाचार