Bihar: गया में पटरी से उतरकर खेत में गया रेल इंजन, मचा हड़कंप

बिहार के गया में किउल रेल लाइन पर वज़ीरगंज स्टेशन और कोल्हना हाल्ट के बीच रेल इंजन ट्रैक से उतरकर खेत में चला गया। इंजन को गया की ओर ले जाया जा रहा था जब यह अनियंत्रित हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2024, 4:24 PM IST
google-preferred

गया: बिहार (Bihar) के गया (Gaya) में किउल रेल लाइन (Kiul Railway Line) पर शुक्रवार की शाम वज़ीरगंज स्टेशन (Wazirganj Station) एवं कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव (Raghunath Village) के निकट एक रेल इंजन (Train Engine) ट्रैक (TracK) से नीचे उतरकर खेत (Field) में चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंजन को लुप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था जो अचानक अनियंत्रित हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इंजन के साथ कोई बोगी नहीं थी। इंजन को ट्रैक से नीचे उतरते ही बगल वाली सड़क से गुजर रही यात्रियों की भीड़ जमा हो गई और सभी इस बात को समझने की कोशिश में लग गए कि उसे नीचे चले जाने का कारण क्या हो सकता है, लेकिन किसी को कुछ माजरा समझ में नहीं आया।

गनीमत रही कोई हताहत नही

घटना के कुछ ही देर बाद रेल राहत दल की टीम आकर इंजन को ट्रैक पर वापस लाने में लग गए जो खबर लिखने तक प्रयासरत थे। घटना में किसी प्रकार के क्षति होने की सूचना नहीं है।