Bihar Politics: सीएम पद से आज ही इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार, कांग्रेस में भी टूट के आसार, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

बिहार में सियासी सरगर्मियां जारी है और शनिवार का दिन राज्य की राजनीति के लिये बड़ा दिन हो सकता है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार आज ही सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में बड़ा उथल-पुथल होने की अटकलें लगातार गहराती जा रही है। जेडीयू और आरजेडी में दरारें इतनी बढ़ गई हैं कि अब उनका एक होना मुश्किल माना जा रहा है। बिहार की राजनीति के लिये शनिवार का दिन बड़ा साबित हो सकता है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से आज ही इस्तीफा दे सकते हैं।

बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेजी से बढ़ती जा रही है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफा देने की चर्चाओं के साथ कांग्रेस में भी बड़ी टूट के आसार जताये जा रहे है। बिहार में कुछ कांग्रेसी विधायक पार्टी को छोड़ पाला बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें-  बिहार में तेजी से बदल रहे सियासी समीकरण, कभी भी उलटफेर, जानिये ताजा अपडेट

ताजा घटनाक्रम पर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार अब केवल भाजपा के औपचारिक समर्थन पत्र का इंतजार कर रहे है। दिल्ली में भी बिहार की सियासत को लेकर चर्चा हो चुकी है और अब अंतिम फैसला सुनाया जाना बाकी है। भाजपा से समर्थन पत्र मिलते ही नीतीश सीएम पद से इस्तीफा देंगे और इसके साथ ही बिहार विधानसभा को भंग करने की सिफारिश करेंगे। बाद में नीतीश कुमार के साथ भाजपा के समर्थन से बिहार में नई सरकार का गठन का किया जायेगा।

यह भी पढ़ें-  नीतीश कुमार को लेकर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, जल्द ही राजग में लौटेंगे 

 सियासी गलियारों में चर्चा है कि नई सरकार में भाजपा अपने दो डिप्टी सीएम बना सकती है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बिहार में तेजी से बदलते सियासी समीकरण के साथ बैठकों और चर्चाओं का दौर जारी है और आज शाम तक इस बारे में बड़ा फैसला लिया जा सकता है।










संबंधित समाचार