Bihar Politics: महाराष्ट्र के बाद बिहार में भी बड़ी सियासी खलबली, ओवेसी की पार्टी के चार विधायक बागी, RJD में होंगे शामिल
महाराष्ट्र में मचे सियासी संग्राम के बीच बिहार में भी बड़ी सियासी खलबली सामने आयी है। ओवेसी की पार्टी के चार विधायक अलग हो गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना/नई दिल्ली: महाराष्ट्र का सियासी संकट अभी थमा भी नहीं था कि सियासी बिहार में भी बड़ी सियासी खलबली सामने आ गई है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की पार्टी के चार विधायक अलग हो गये हैं। ये चारों विधायक अब तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आज ही आरजेडी में शामिल होंगे।
महाराष्ट्र के बाद बिहार में भी बड़ी सियासी हलचल, ओवेसी के चार विधायक अलग, आरजेडी में होंगे शामिल#Bihar #PoliticalCrisis pic.twitter.com/XHTtk90bQE
यह भी पढ़ें | Bihar Politics: बिहार में फिर सियासी उबाल, तीन विधायकों ने बदला पाला
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 29, 2022
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बिहार में एआईएमआईएम छोड़ने वाले चार विधायकों में शाहनवाज, मोहम्मद अंजार नईमी, मुहम्मद इजहार असफी और सैयद रुकनुद्दीन शामिल हैं। ये सभी आज ही राजद में शामिल होंगे।
Four Bihar AIMIM MLAs Shahnawaz, Mohammad Anzar Naimi, Muhammad Izhar Asfi and Syed Ruknuddin to join RJD today.#RJD #Bihar
यह भी पढ़ें | पुणे में पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के आरोप में भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
— Dynamite News (@DynamiteNews_) June 29, 2022
जानकारी के मुताबिक बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एआईएमआईएम अलग हुए चारों विधायकों को लेकर विधानसभा के लिए रवाना हो गये हैं। चारों विधायक और तेजस्वी यादव एक ही कार में मौजूद हैं और तेजस्वी यादल खुद कार ड्राइव कर रहे हैं।
बिहार में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में ओवेसी की पार्टी एआईएमआईएम ने पांच सीटें जीती थी, इनमें से चार विधायक ने पार्टी छोड़ दी है।